HomeInsuranceLife Insurance : जीवन बीमा पॉलिसी खरीदते समय बिल्कुल भी न करें...

Life Insurance : जीवन बीमा पॉलिसी खरीदते समय बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, नही तो भविष्य में हो सकती है परेशानियां

Life Insurance Policy : लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना सभी के लिए एक अहम फैसला होता है. जीवन बीमा का मतलब यह हैं कि

बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) खरीदने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को बीमा कंपनी की तरफ से मुआवजा मिलता है.

Life Insurance Policy खरीदने का फैसला बहुत सोच समझ कर ही लेना चाहिए. Insurance Policy खरीदते समय अक्सर लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं

जिनका खामियाजा पॉलिसी धारक को बाद में भुगतने पर जाते है. आइये जानते है जानते हैं Life Insurance Policy लेते समय वे गलतियां क्या हैं.

Debit Card | What is Debit Card? What is the difference between Debit Card and Credit Card?

जल्दी पॉलिसी न खरीदना

कई लोग जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) टालते रहते हैं लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है.

Life Insurance Policy को जितनी जल्दी शुरू किया जाएगा, पॉलिसी अवधि उतना ही लंबा होगा और प्रीमियम भी कम रहेगा.

जानकारी को छिपाना

Life Insurance Policy लेते वक्त कभी भी जरूरी जानकारियां नहीं छिपाएं. ऐसे करने पर आपका क्लेम रिजेक्ट भी हो जाता है.

Life Insurance Policy लेने से पहले की कोई Medical Conditions, Family Medical History, Risky Lifestyle जैसे धूम्रपान, या फिर जोखिम भरे पेशे में होने जैसी जानकारियां नहीं छिपाना चाहिए.

यह भी पढ़े :   Personal Loan: पांच साल के लिए चाहिए पर्सनल लोन, यहाँ जानिए किस बैंक से मिलेगा सबसे सस्ता लोन

छोटी अवधि का बीमा लेना

छोटी अवधि काके लिए Life Insurance Policy लेना भी एक गलती है.

जीवन बीमा ऐसा होना चाहिए जो तब तक कवर देता रहें, जब तक आप अपने वित्तीय जिम्मेदारियों को पूरा न कर लें जैसे बच्चों की उच्च शिक्षा या फिर बच्चों की शादी.

परिवार को न बताना

Life Insurance Policy लेने के बाद परिवार वालों को इसकी जानकारी जरूर देना चाहिए.

अगर आपने Life Insurance Policy के बारे में परिवार को सूचित नहीं किया हैं तो आपका परिवार क्लेम नहीं कर सकेंगे.

इसलिए Life Insurance Policy लेने के बाद परिवार के सदस्यों को इस बारे में जरूर बताना चाहिए, ताकि वे वक्त पर इन्सुरेंस क्लेम कर सकें.

नॉमिनेशन अपडेशन | Nomination Updation

लोग अक्सर Life Insurance Policy प्लान के लिए आवेदन करते वक्त नॉमिनेश का कॉलम बाद में भरने के लिए यूंही छोड़ देते हैं. लेकिन यह बड़ी गलती  है.

आवेदन करते समय ही पॉलिसी धारक को Nomination कॉलम को भी देना चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

Life Insurance Policy लेने वाला शादीशुदा नहीं है और Nomination माता-पिता के नाम हैं तो शादी के बाद इसे अपडेट करवाया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular