HomeInsuranceइस बैंक में है खाता तो Free मिल रहा Insurance, ऐसे मिलेगा...

इस बैंक में है खाता तो Free मिल रहा Insurance, ऐसे मिलेगा फायदा

State Bank Of India Insurance Offer: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अकाउंट होल्डर्स (Account Holders) के लिए अच्छा ऑफर हैं.

2 लाख रुपये तक का मुफ्त मिलेगा Emergency Insurance Cover

जिन Customers का State Bank Of India में Jan Dhan Account और RuPay Debit Card है,

उन्हें 2 लाख रुपये तक का Free Emergency Insurance Cover दिया जाता है।

आपको बता दें की जन धन अकाउंट होल्डर्स (Jan Dhan Accounts) फ्री मुफ्त इमरजेंसी बीमा कवर का लाभ उठा सकते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री जन-धन योजना?

आपको बता दें की प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PM Jan Dhan Scheme) साल 2014 में शुरू किया गया था.

इस PM Jan Dhan Scheme के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को Financial Services, Banking Savings और Deposit Accounts, Credit, Insurance, Pension आदि जैसी सर्विसेज पहुंचाना हैं.

कोई भी व्यक्ति अपना KYC डॉक्यूमेंट देकर Online जन धन अकाउंट होल्डर्स (Jan Dhan Accouts) खोल सकतें है.

बता दें की Basic Saving Account भी जन धन अकाउंट होल्डर्स (Jan Dhan Accouts) में ट्रांसफर कराया जा सकता हैं.

किन लोगों को मिलेगा लाभ?

जिन लोगों के पास जन धन अकाउंट खाता (Jan Dhan Accounts) है, उन्हें बैंक से RuPay PMJDY कार्ड मिलता हैं.

यह भी पढ़े :   Get Full ₹28 Lakhs by Investing just ₹200 Every Day - LIC Jeevan Pragati Policy

बताते चलें की शुरुआत में RuPay PMJDY कार्ड की बीमा राशि 1 लाख रुपये थी,

लेकिन 28 August, 2018 के बाद जारी RuPay Card पर 2 लाख रुपये तक का Accidental Cover Benifit मिल रहा हैं.

कैसे उठाएं लाभ?

क्लेम (Claim) पाने के लिए सबसे पहले Claim Form भरना होगा. इसके साथ Original Death Certificate या प्रमाणित प्रति लगानी होगी।

FIR की Original या Certified Copy अटैच करें. Postmaster रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट भी होनी चाहिए.

Aadhaar Card की कॉपी. Bank Stamp Paper पर Card Holder के पास RuPay Card होने का शपथ पत्र देना होगा.

आपको बता दें की 90 दिनों में सभी Documents जमा करने होंगे. Nominee का नाम और Bank डिटेल, Passbook की कॉपी सहित जमा करानी होगी.

कितने दिनों में होगा निपटारा

Claim Form और सभी जरूरी Document जमा करने के बाद 10 वर्किंग दिनों में Claim का निपटारा हो जाएगा.

आपको बता दें की State Bank Of India Insurance Offer के अंतर्गत सभी लाभ 31 March 2022 तक दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular