HomeLoanHow to get PhonePe Loan : फोन पे लोन कैसे मिलता है...

How to get PhonePe Loan : फोन पे लोन कैसे मिलता है | PhonePe Loan Kaise Milta Hai 2021

PhonePe Se Loan Kaise Milta Hai : पैसों की जरूरत सभी को होती आपको तो पता है ही आज के समय में हर कोई कुछ ना कुछ काम करके अपना काम चला रहा है, वैसे आप तो यह जानते ही होंगे की पैसा हमारी जिंदगी में कितना जरूरी है.

कब कहा कैसे कितने पैसों की जरूरत पर जाए क्या पता, अगर किसी से मदद मिल जाए तब तो ठीक हैं अगर नहीं मिली तो हमे काफी परेशानियों से जूझना पड़ता हैं, लेकिन आज के इस डिजिटल समय मे पैसों की जरूरत को पूरा करना काफी आसान हो गया हैं काफी सारी डिजिटल एप हैं जो कुछ वेरिफिकेशन के बाद Instant Loan प्रोवाइड करवाती हैं.

अगर आप यह नहीं जानते की Loan कैसे लिया जाता हैं और आप इस चीज से परेशान हो जाते हैं तो अब आपको इस चीज से परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है

क्युकी आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं की आप Online Loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो (How to apply for online loan). आपको यहाँ पर एक बात बताना चाहुँगा की आपको Online Loan देने वाली बहुत सारी लोन App और Loan Company मिल जाएगी लेकिन आज हम आपको जिस Loan App के बारे में बताने वाला हूँ

उसे आप रोजाना ही इस्तेमाल करते होंगे, जी हाँ में बात कर रहा हूँ PhonePe की, अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या सचमुच PhonePe Se Loan लिया जा सकता है इसका जवाब है जी हाँ आप PhonePe Se Loan ले सकते हो और आज आप इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि PhonePe Se Loan Kaise ले सकतें हैं.

PhonePe से Loan लेते समय आपको कौन – कौन से Document की आवश्यकता पड़ती हैं, PhonePe Se Loan कितने दिनों के लिए मिलता हैं, PhonePe Se मिले Loan पर कितने प्रतिशत का ब्याज देना पड़ेगा, तो चलिए इन सभी बातों को स्टेप बाई स्टेप जानते हैं…

PhonePe क्या हैं? PhonePe Kya Hai

PhonePe पैसों की लेन देन करने वाली एक Online Payment Application है आप PhonePe की मदद से आप Mobile Recharge, Bill Payment, और किसी से भी पैसा मंगवा सकते हैं और उसे पैसा भेज सकते हैं, इसमें आपको एक UPI का सिस्टम भी मिल जाता है जो हमारे इस जीवन को काफी आसान बना देता है

PhonePe 140 से भी अधिक बैंको के साथ साझेदारी कर रखा हैं. इस Application को पुरे देश में लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, Play Store से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं.

PhonePe से लोन कैसे मिलता है? How to get Loan from PhonePe?

Phone Se Loan Kaise Milta Hai? PhonePe आपको Loan Third Party App के द्वारा देता हैं. आप सोच रहे होंगे ये क्या है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं PhonePe ने Flipkart के साथ साझेदारी कर रखा हैं मतलब PhonePe आपको Flipkart के जरिये Loan देता है.

PhonePe से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा? How much loan can I get from PhonePe?

किसी भी Loan Company या Loan Application से लोन लेने से पहले हमे यह जरूर पता होना चाहीए की इस एप्लीकेशन से हमे कितने रूपए तक का Loan मिल सकता हैं इससे हमें यह पता चल जाएगा की लोन लेने के बाद हमारी पैसो की जरूरत तो पूरी हो जाएगी.

दोस्तों अगर PhonePe Se Loan की बात करें तो आपको बता दूं कि आपको यहाँ से 5,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक का Loan आसानी से मिल जाता हैं.

PhonePe से Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?

किसी भी Loan Application अथवा Loan Company से लोन लेते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहीए की उस Loan को वापस करने के लिए आपको कितना समय दिया जाता है

आपको बता दें कि PhonePe Se Loan लेने के बाद आपको 45 दिनों तक के लिए ब्याज फ्री लोन मिलता हैं और कम से कम यह 4 महीने और ज्यादा से ज्यादा 12 महीनों तक के लिए PhonePe Se Loan मिलता है.

PhonePe कितना ब्याज लगेगा?

किसी भी Loan Application अथवा Loan Company से लोन लेते समय आपको यह जरूर पता होना चाहीए की उस Loan पर कितना ब्याज (Interest) लगेगा, आपको बता दें कि PhonePe से आपको ब्याज फ्री लोन मिलता है और इस लोन का इस्तेमाल आप 45 दिनों तक ब्याज फ्री लोन के अंतर्गत कर सकते हो.

अगर आप 12 महीने के लिए 10,000 रूपए PhonePe Se Loan लेते हैं तो आपको 18% ब्याज दर पर ब्याज के साथ 10,450 वापस देने होंगे.

PhonePe Se Personal और Business Loan?

आप सोच रहे होंगे की क्या PhonePe Personal Loan देता हैं क्या हम PhonePe Se Personal Loan ले सकते है तो आपको यहाँ पर बताना चाहुंगा की PhonePe Personal Loan देता है.

PhonePe Personal Loan : आपको बता दें कि PhonePe से Personal Loan ले सकते हैं, PhonePe Personal Loan प्रोवाइड करवाता है.

PhonePe Business Loan : आपको बता दें कि PhonePe से आप Business Loan भी ले सकते हैं, PhonePe Business Loan भी प्रोवाइड करवाता है.

PhonePe EMI लोन?

आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि क्या PhonePe EMI Loan देता हैं. आपको यह बता दें कि फोन पे EMI लोन भी देता हैं.

PhonePe Loan Features क्या – क्या है?

  • यहा लोन ऑनलाइन मिलता है आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं हैं
  • यहां पर आपको निश्चित समय तक के लिए ब्याज मुफ्त लोन मिलता है
  • यहां पर आपको कम दस्तावेज पर लोन मिल जाता हैं

PhonePe से ही लोन क्यों ले?

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की PhonePe से ही लोन क्यों ले क्योकि ऐसी बहुत सारी Online Loan देने वाली Loan Application और Loan Company मिल जाएगी तो फिर आखिर PhonePe से ही लोन के लिए क्यों आवेदन करे, आइये जानते हैं

  • यह आपको ज्यादा अमाउंट तक का लोन देता है
  • यह आपको EMI लोन भी देता है
  • यह आपको ज्यादा दिन तक के लिए लोन देता है
  • यह आपको ब्याज मुफ्त लोन (Interest Free Loan) देता है
  • यह लोन देते समय बहुत कम दस्तावेज लेता है
  • ये पुरे भारत में लोन प्रोवाइड करवाता है
  • ये आपको इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में लोन देता है.
  • यह आपको सबसे जल्दी लोन देता है
  • ये बिलकुल 100% ऑनलाइन है इसके लोए आपको कही पर जाकर लोन आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती.

PhonePe Loan का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?

  • PhonePe Loan का इस्तेमाल आप नया मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए कर सकते हैं.
  • इस लोन का इस्तेमाल से आप नए घर को बनवाने में सकते हैं
  • PhonePe Loan का इस्तेमाल आप Mobile Recharge और Bill Payment के लिए कर सकते हैं.
  • इस लोन की मदद से आप Online Shopping भी कर सकते हैं.

PhonePe से Loan लेने की Eligibility?

  • भारत का नागरिक होना चाहीए.
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 59 वर्ष होना चाहीए.
  • प्रत्येक महीने आपके पास निश्चित कमाई का साधन होना चाहीए.

PhonePe से Loan के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?

Id Proof (इसमें से आप अपना PAN Card, Aadhar Card, Passport, Voter Card सकते हो)

Address Proof (इसमें दोस्तों आप अपना PAN Card, Aadhar Card, Passport, Voter Card दे सकते हैं)

PhonePe से लोन कैसे ले? How to take PhonePe Loan?

सबसे पहले आपको PhonePe Application को Google Play Store से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है. अगर आपने अभीतक इसे डाऊनलोड नही किया है तो आप यहां क्लिक करें

  1. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है
  2. फिर आपको अपना बैंक खाता PhonePe में जोड़ देना है
  3. अब आपको एक और Application को Download करना पड़ेगा
  4. आप Flipkart को Google Play Store से डाउनलोड कर लें
  5. अब आपको उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है जिससे आपने PhonePe में रजिस्टर किया था.
  6. अब आपको अपनी Flipkart App को ओपन कर लेना हैं
  7. यहां पर आपको Flipkart Pay Letter को चालू कर लेना हैं
  8. अब आप मांगे गए जरूरी दस्तावेज यहां पर अपलोड कर देना हैं.
  9. यह प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद आपको इसमें एक लिमिट मिलेगी. जिसका इस्तेमाल आप कर सकतें हैं.

PhonePe Loan Repayment कैसे करनी है?

अगर आपको PhonePe Loan Repayment करनी है तो इसके लिए आपको PhonePe Loan App को खोलना है वहीं पर आपको PhonePe Loan Repayment का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके Loan Repayment कर सकते हैं और अगर आपने किसी और दुसरी कम्पनी से भी Loan लिया हैं तो आप उसकी भी Repayment कर सकते हैं.

PhonePe Loan Customer Care Number : 080-68727374

RELATED ARTICLES

Most Popular